नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और उसे आसान बनाने के लिए आधार कार्ड पर आधारित भीम एप लॉन्च किया था. इस एप के लॉन्च हुए अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ है और अभी ही इसके करीब 40 फेक वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. फिलहाल भीम एप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही मौजूद है. इसे जल्द iOS प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा.
जब आप गूगल प्ले स्टोर पर भीम एप सर्च करते हैं तो ओरिजनल भीम एप सबसे ऊपर दिखाई देगा, जबकि उसके नीचे *99#BHIM UPI, modi BHIM, BHIM payment जैसे फेक एप की लिस्ट नजर आएगी. ऐसे में किसी यूजर के लिए ये पहचानना मुश्किल हो सकता है कि असली एप आखिर कौन सी है?
इन फेक एप को हजारों की संख्या में लोग डाउनलोड कर रहे हैं. एप के कमेंट बॉक्स को पढ़ने पर जानकारी मिलती है कि यूजर्स ने इन फेक एप्स का इस्तेमाल पैसे के ट्रांसफर के लिए भी किया है. भीम की इन फेक एप की शिकायतें भी की जा रही हैं.
कैसे बचें फेक एप से
हम आपको बता रहे हैं कि आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर टॉप पर ट्रेंड कर रही भीम एप डाउनलोड करें और साथ ही देख लें की उसका लोगो नीचे दी गई तस्वीर के जैसा है या नहीं. हमारी ये भी सलाह है कि आप इस एप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. एप के लोगो में किसी भी तरह का टेक्स्ट नहीं दिया गया है.
क्या है भीम एप?
इस एप का नाम भीम है (भारत इंटरफेस फॉर मनी), जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) तथा यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा) का नया संस्करण है. एप लॉन्चिंग के मौके पर मोदी ने कहा कि भीम एप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसे चलाने के लिए अंगूठा ही काफी है.
भीम एप का लॉन्च बेहद ही कामयाब साबित हुआ था. गूगल प्ले स्टोर से अब तक 3 मिलियन भीम एप डाऊनलोड किए जा चुके हैं और ये एप गूगल प्ले स्टोर के टॉप ट्रेंड में पहुंच गई.