नई दिल्ली: सॉफ्टबैंक सपोर्ट वाली ओयो होटल्स और होम्स ने गुरूवार को कहा कि वो ओयो लाइट एप लॉन्च करने जा रहा है. ये एप यूजर्स के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली उपलब्ध होगा और कम डेटा लेगा. नए एप को कनेक्टिविटी जगहों पर काम करने के लिए बनाया गया है जहां यूजर्स को कोई परेशानी न हो.


एप का साइज 800KB से भी कम है. वहीं एप कम जगह लेता है और यूजर्स को बढ़िया अनुभव भी देता है. लाइट एप उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो इंटरनेट से किसी तरह कनेक्टेड हैं और जिनके पास बेसिक स्मार्टफोन है. इस बात का एलान ओयो के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसल अनिल गोयल ने किया.


ओयो लाइट फिलहाल मौजूद एप ओयो एप से भी 7 प्रतिशत कम जगह लेता है. एप फिलहाल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि पिछले सालों में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, ओला और लिंकडिन ने लाइट वर्जन एप का लॉन्च किया है. जिससे यूजर्स का डेटा कम खर्च हो.


साल 2013 में इस एप की स्थापना हुई थी इसके बाद ये 500 शहर और 10 देशों में पहुंच चुका है. इसके 18,000 बिल्डिंग हैं और 6,36,000 यूनिट्स तो वहीं 45,000 हॉलिडे होम्स इसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.