नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने पिछले महीने पेरिस में हुए एक स्पेशल इवेंट में अपने नए फोन P20 को लॉन्च कर दिया. लॉन्च के साथ ही ये भी साफ हो गया कि हुवावे ये फोन भारत में 24 अप्रैल को बाजार में उतारेगा. वहीं ई-कॉमर्स कंपनी एमेजन ने हुवावे के P20 प्रो और P20 लाइट को अपने लिस्ट में शामिल कर लिया है. हालांकि फोन की कीमत और शिपिंग को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस बीच कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया कि हुवावे का P20 सिर्फ एमेजन पर ही उपलब्ध होगा या फिर ग्राहक इसे किसी दूसरे ई- कॉमर्स वेबसाइट से भी  खरीद सकते हैं.


क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स


हुवावे  का नया फोन P20 प्रो एंड्रायड ओरियो 8.1 बेस्ड है तो वहीं P20 लइट 8.0 ओरिया के साथ लॉन्च हुआ है. वहीं अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो P20 प्रो के डिस्प्ले का साइज़ 6.1 इंच है और P20 लाइट का डिस्प्ले साइज़ 5.84 इंच के साथ विदेशी मार्केट में मौजूद है. कंपनी ने दोनों ही फोन्स में डिसप्ले फुल एचडी 1080x2280 रखा है.


40 और 20 मेगापिक्सल का कैमरा


स्टोरेज का खास ध्यान रखते हुए हुवावे P20 प्रो में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. इसके साथ P20 लाइट में 4 जीबी रैम के साथ 64 स्टोरेज की कैपेसिटी है. कैमरे के मामले में भी कंपनी ने दोनो फोन को खास फीचर्स के साथ बनाने की कोशिश की है. बता दें कि P20 प्रो में 40 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तो वहीं 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.  तो वहीं दूसरी तरफ P20 लाइट में जहां 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है.