नई दिल्लीः पैनसॉनिक ने सोमवार को अपने दो नए स्मार्टफोन एल्युगा रे मैक्स और एल्यूगा रे X लॉन्च किए. इन दोनों डिवाइस में कंपनी का नया वर्चुअल असिस्टेंट Arbo दिया गया है. ये इंटेलिजेंस असिस्टेंट यूजर्स के इस्तेमाल के मुताबिक एडजस्ट हो जाएगा.


एल्युगा रे मैक्स के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. ये डिवाइस एक्सक्लुसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. वहीं एल्यूगा रे X की कीमत 8,999 रुपये है. दोनों ही डिवाइस फ्लिपकार्ट पर आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होंगे.


पैनासॉनिक एल्युगा रे मैक्स के फीचर्स के फीचर्स की बात करें तो ये डुअल सिम डिवाइस है. एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ओएस पर चलने वाले इस डिवाइस में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है इसके साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है.


एल्युगा रे मैक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है.


इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. अब कनेक्टिविटी फ्रंट की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी सपोर्टिव होगा.



इस इवेंट में कंपनी ने दूसरा स्मार्टफोन एल्युगा रे x भी लॉन्च किया है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन मार्शमैलो 6.0 ओएस के साथ आता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर वाले इस फोन में 3जीबी रैम दी गई है.