नई दिल्ली: मोबाइल मेकर पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज का एक नया स्मार्टफोन एलुगा आई 3 मेगा लॉन्च किया है. यह पैनासोनिक के ही फोन एल्युगा आई 3 का नया वर्जन है जिसमे कंपनी ने पुराने फोन के मुकाबले कई मेगा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.


इस फोन की सबसे ख़ास बात यह है कि कंपनी ने इसमें 4000mAh की बैटरी दी है. पैनासोनिक ने अपने इस फोन की कीमत 11,490 रूपए रखी है और आप बाज़ार में इस दाम से भी कम में इस फोन को खरीद सकते है.

पैनासोनिक एल्युगा आई 3 मेगा को बैटरी के अलावा इसकी फुल मेटल बॉडी भी स्मार्टफोन को शानदार लुक देती है. इस फोन के डिस्प्ले में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन है जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास से लैस है. कंपनी ने फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा लगाया है जो 80 डिग्री कवर कर सकता है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है.


स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम लगाई गयी है और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉइड 6.0 मॉर्शमैलो पर काम करता है. यह फोन 4 जी वोओएलटीई तकनीक से लैस है.


पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड मोबाइल डिविजन पंकज राणा कहते हैं कि हमारा ये फोन आज के युवाओं और कॉलेज के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसकी 4000mAh वाली बैटरी से दमदार बैकअप मिलेगा.

पैनासोनिक ने इस फोन से पहले भी ‘एल्युगा रे एक्स’ के नाम से 4000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. लेकिन ये फोन सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध था बल्कि कंपनी का नया एल्युगा आई 3 मेगा बाजार में भी उपलब्ध है.