नई दिल्ली: मोबाइल मेकर पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन एलुगा प्रिम लॉन्च किया है. स्मार्टफोन की कीमत 10,290 रुपए है साथ ही कंपनी का कहना है  कि एलुगा प्रिम जल्द ही भारत में ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


एलुगा प्रिम में 5 इंच का एचडी (720x1280) डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 3GB रैम और 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है. एलुगा प्रिम 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ काम करता है. एलुगा प्रीम में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

एलुगा प्रिम 4G VOLTE सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आप इस स्मार्टफोन में रिलायंस जियो के सिम से कॉलिंग भी कर सकते हैं. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे विकल्प भी दिए गए हैं.

ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. एलुगा प्रिम में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन के गोल्ड और ब्लैक कलर के वैरिएंट मिलेंगे.