पैनासोनिक ने हाल ही में नई ऑडियो तकनीक पर आधारित अपने वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है. ये वायरलेस इयरबड्स - RZ-S500W और RZ-S300W मॉडल के नाम से लॉन्च किए गए हैं जो ब्लूटूथ 5.0 और एमेजॉन के एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं. कंपनी का दावा है ये इयरबड्ल सिंगल चार्ज में पांच घंटे चलते हैं लेकिन चार्जिंग केस के साथ यूजर्स इसे 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन्हें यूएसबी टाइप सी के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है.


RZ-S500W में नॉइस कैन्सिलेशन तकनीद दी गई है, जो यूजर्स को फोन पर बात करने में सुविधा मुहैया कराता है, फोन की दूसरी तरफ सुन रहे शख्स हो इयरबड्स इस्तेमाल करने की आवाज काफी क्लीयर सुनाई देगी. इयरबड्स में बिल्टइन टच सेंसर दिया हुआ है जो यूजर्स को कमांड देने में सुविधा प्रदान करता है. यूजर्स इयरबड्स पर टैप कर के नॉइस कैन्सिलेशन मोड को ऑन-ऑफ करते हैं.


दूसरे इयरबड्स की बात करें तो EAH-AZ70W को लेकर कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं. इस डिवाइस में एक्टिव नॉइस कैन्सिलेशन ऑप्शन दिया गया है. पिछले डिवाइस की तरह यह इयरबड्स भी 5.0 ब्लूटूथ के सपोर्ट के साथ आता है. इस डिवाइस को टाइप सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. जिसमें पिछसे डिवाइस की तरह लास्टिंग का दावा किया जा रहा है. ये इयरबड्स प्रीमियम क्वालिटी लुक के साथ आते हैं. ये इयरबड्स स्पलैश प्रूफ तकनीक के साथ भी आते हैं.


यहां पढ़ें


Realme Buds Air अब मिलेंगे ओपन सेल में, खरीदने से पहले जानें फीचर्स और कीमत


HONOR Magic Watch 2 और HONOR Band 5i हुए लॉन्च, आपकी फिटनेस का रखेंगे ख्याल