पैनासॉनिक ने लॉन्च किया भारत में टफपैड स्मार्टफोन, कीमत 1,09,000 रुपये
नई दिल्लीः पैनासॉनिक इंडिया ने तीन टफपैड डिवाइस भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. इनमें दो स्मार्टफोन FZ-F1 और FZ-N1, एक टैबलेट FZ-A2 शामिल है. इस प्रीमियम बिजनेस क्लास डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसकी मजबूती. बेहद रफ इस्तेमाल के वाबजूद इसकी बॉडी पर कोई असर नहीं होगा. इसका एक स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है जिसकी कीमत 99,000 है और विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन की कीमत 1,09,000 रुपये है. वहीं टैबलेट की कीमत 1,20,000 रुपये है.
पैनासॉनिक के ये दोनों स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के मामले में एक जैसे हैं दोनों का ओएस ( ऑपरेटिंग सिस्टम) अलग है. टफपैड FZ-F1 विंडोज ओएस पर चलता है वहीं FZ-N1 में 5.1.1 लॉलिपॉप ओएस दिया गया होगा.
अब इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का दमदार प्रसोसेर होगा साथ ही 2 जीबी रैम दी गई है. इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसकी बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी का दावा है कि ये 1400 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम दे सकती है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों डिवाइस में 3G/4G LTE, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं.
टैबलेट FZ-A2 में मार्शमैलो 6.0 ओएस दिया गया है. 10.1 इंच के डिस्प्ले वाले डिवाइस में 1920x1200 पिक्सल है. इसमें 4 जीबी रैम और 32 डीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है.