Redmi 5 को टक्कर देने वाला नया स्मार्टफोन Panasonic P90 लॉन्च, कीमत 5,599 रु.
शाओमी का रेडमी 5A स्मार्टफोन बाजार में इस फोन के लिए कड़ी टक्कर साबित होगा.
नई दिल्ली: पैनासॉनिक ने भारत में अपनी P सीरीज़ का नया स्मार्टफोन P90 लॉन्च किया है. कंपनी का ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 5,599 रुपये है. बाजार में इस फोन को ब्लैक , ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उतारा गया है. शाओमी का रेडमी 5A स्मार्टफोन बाजार में इस फोन के लिए कड़ी टक्कर साबित होगा. पैनासॉनिक P90 की बिक्री ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर ही होगी. 20 जून यानी आज से इस फोन को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
पैनासॉनिक P90 के स्पेसिफिकेशन Panasonic P90 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है. स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 720x1280 पिक्सल की रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम दी गई है. पैनासॉनिक के इस फोन में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो ऑटो फोकस मोड के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4G एलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो सपोर्ट है. फोन को पावर देने के लिए 2400mAh की बैटरी दी गई है.