नई दिल्ली: ईल्यूगा रे 500 और ईल्यूगा I4 के बाद अब पैनासॉनिक ने नया स्मार्टफोन P99 लॉन्च किया है भारत में इसकी कीमत 7,490 रुपये है. P99 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.25GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है. इस फोन में 16 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके कैमरे में नाइट मोड, बस्ट शॉट, पैरानोमा, HDR जैसे मोड दिए गए हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है. ये कितनी देर का टॉकटाइम और स्टैंडबाई टाइम देगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पैनासॉनिक ने लॉन्च किया एंड्रॉयड नॉगट और 4G VoLTE P99 स्मार्टफोन
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
29 Sep 2017 09:57 AM (IST)
गा रे 500 और ईल्यूगा I4 के बाद अब पैनासॉनिक ने नया स्मार्टफोन P99 लॉन्च किया है भारत में इसकी कीमत 7,490 रुपये है. P99 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -