एक्सप्लोरर
Advertisement
व्हॉट्सएप को टक्कर देने वाले पतंजलि एप किम्भो को लगेंगे और 2 महीने
किंभो एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है What’s New या How are you.
नई दिल्ली: योगगुरु रामदेव ने व्हाट्सएप के जवाब में किम्भो एप उतारा था और कुछ घंटे में ही इस एप को गूगल के प्ले स्टोर से हटा दिया गया. एप को लेकर कई सेक्योरिटी एक्सपर्ट ने दावा किया कि इसमें यूजर्स के डेटा की सिक्योरिटी को लेकर कई बड़ी गड़बड़ियां है और डेटा में आसानी से सेंध लगाई जा सकती है. अब इस विवाद पर बाबा रामदेव ने कहा है कि एप को सेटअप करने में फ्लैगशिप कंपनी पतंजलि और दो महीने लगेंगे.
एप के टेस्टिंग फेस के दौरान हमें काफी ट्रैफिक देखने को मिला. हालांकि वो सिर्फ एक पायलट फेस था. उन्होंने आगे कहा कि तैयारी अभी जारी है और आनेवाले दो महीनों में हम एप को पूरी तरह से सेटअप कर देंगे. रामदेव ने इन सभी बातों को का खुलासा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा.
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि स्वदेशी मैसेजिंग एप को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा.
क्या है किम्भो का मतलब
किंभो एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है What’s New या How are you. इस मैसेजिंग एप का लोगो व्हाट्सएप को ही थोड़े हेर-फेर के साथ डिजाइन किया हुआ लगता है.
साइबर एक्सपर्ट ने बताया था 'सेक्योरिटी डिजास्टर'
फ्रेंच सेक्योरिटी रिसर्चर एलिओट एल्डरसन ने रामदेव के इस एप में यूजर के डेटा सेक्योरिटी को लेकर बड़ी चिंता जताई थी. व्हाट्सएप को देश में टक्कर देने के दावे के साथ उतारे गए किम्भो एप को रिसर्चर ने 'सेक्योरिटी डिजास्टर' बताया.
एलिओट एल्डरसन ने ट्वीट किया, ' किम्भो एप एक मजाक है, अगली बाद किसी भी ऐलान से पहले कंपनी एक बेहतर डेवलपर नियुक्त करे. इस एप को इस्टॉल ना करें.' उन्होंने अगले ट्वीट में दावा किया कि किम्भो एप बोलो एप जैसा हूबहू दिखता है. दोनों ही एप के प्ले स्टोर में स्क्रीनशॉट बिलकुल एक जैसे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement