नई दिल्ली: ऑनलाइन ई वॉलेट कंपनी PayPal ने Paytm पर लोगो चुराने का आरोप लगाया है. PayPal ने Paytm की शिकायत भारतीय अथॉरिटी से करते हुए Paytm का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन रद्द  करने की मांग की है. नोटिस में PayPal ने आरोप लगाया है कि जो लोगो Paytm इस्तेमाल कर रहा है वो Paypal के लोगो से काफी मिलता-जुलता है.


PayPal ने नोटिस में कहा है कि " लोगो में जो कलर Paytm ने इस्तेमाल किए हैं वो हमारे इस्तेमाल किए गए कलर जैसा है. PayPal  का ये भी कहना है कि वो 1999 से अपने इस लोगो का इस्तेमाल भारत समेत विश्व के कई देशों में कर रही है.


नोटिस में कहा गया है कि कस्टमर्स को गुमराह करने के लिए Paytm ये लोगो इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि Paytm ने इस नोटिस के जवाब में अब तक कुछ नहीं कहा है.


हाल ही में पेटीएम ने भी दावा किया है कि 48 ग्राहकों ने उनके साथ धोखा किया है और उनके 6.15 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया है.


पेटीएम देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी है और इसके पास 15 करोड़ से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं. इसके जरिए ई-कॉमर्स और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं.