Paytm ने होटल बिजनेस में मारी एंट्री, NightStay को खरीदा
पेटीएम ने कहा कि उसने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसमें ट्रैवल ऑपरेशन शामिल है तो वहीं इसके लिए बजट, लग्जरी और बिजनेस सेगमेंट के लिए 5,000 होटलों के साथ साझेदारी की गई है.
नई दिल्ली: पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर होटल बुकिंग्स को लॉन्च कर दिया है और नाइटस्टे को खरीद लिया है जहां अब अंतिम मिनट की होटल बुकिंग्स पर आप बेहतरीन डील्स पा सकते हैं. अलीबाबा के सहयोग वाली पेमेंट और ई कॉमर्स कंपनी ने अब अपने ट्रैवल बिजनेस को भी एक्सपैंड कर दिया है. पेटीएम ने कहा कि उसने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसमें ट्रैवल ऑपरेशन शामिल है तो वहीं इसके लिए बजट, लग्जरी और बिजनेस सेगमेंट के लिए 5,000 होटलों के साथ साझेदारी की गई है.
इन होटलों में सरोवर, जूरी, ट्रीबो, इंडियो होटल कंपनी जिंजर, स्टर्लिंग और वीरिसॉर्ट्स शामिल है. कंपनी ने कहा कि वो ग्लोबली 2 मिलियन होटल को टारगेट लेकर चल रही है तो वहीं साल 202 तक वो एशिया का टॉप होटल बुकिंग डेस्टिनेशन होना चाहती है.
पिछले रिपोर्ट की अगर माने तो कंपनी नाइटस्टे के साथ 142 करोड़ रुपये का डील करने का सोच रही है. नाइटस्टे आखिर में अपने यूजर्स को बेहतरीन डील्स देने के लिए जानी जाती है. पेटीएम ने अपने ट्रैवल बिजनेस की शुरूआत साल 2014 में की थी और एक साल में कुल 60 मिलियन टिकट बेचे थे जिसमें रेल, बस और फ्लाइट शामिल है. वहीं इस साल पेटीएम ट्रैवल की मदद से कंपनी फॉरन एक्सचेंज सर्विस से इंटरनेशनल ट्रैवलर सर्विस भी देने की योजना बना रीह है.