नई दिल्ली: पेटीएम ने मंगलवार को एलान किया कि वो अपना पहला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित रिवार्ड और लोएलटी प्रोग्राम यानी की पेटीएम फर्स्ट की शुरूआत कर रहा है. यूजर्स को यहां एमेजन प्राइम जैसी सर्विस मिलेगी तो वहीं रेगुलर पेटीएम कैशबैक भी. One97 कम्यूनिकेशन आधारित कंपनी पेटीएम लॉन्च के पहले साल में 3 मिलियन सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने का टारगेट लेकर चल रही है.


पेटीएम फर्स्ट की कीमत 750 रुपये है जहां 100 रुपये का कैशबैक कुछ लिमिटेड समय के लिए मिलेगा. पेटीएम ने कहा कि जो यूजर्स पेटीएम फर्स्ट को सब्सक्राइब करेंगे उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी जिसमें जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, एनुअल गाना मेंबरशिप, एनुअल सोनी लाइव सब्सक्रिप्शन, ViU प्रीमियम, इरोस नाउ एनुअल मेंबरशिप, ऊबर के 6000 रुपये तक के फायदें, ऊबर इट्स के 2400 रुपये के फायदे और कई चीजें जहां 12000 रुपये तक की सुविधा मिलेगी.


पेटीएम फर्स्ट सब्सक्राइबर्स को 1500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा जिसमें 100 रुपये का कैशबैक हर मूवी टिकट यानी की हर महीने की बुकिंग पर मिलेगा. वहीं पेटीएम मॉल से शॉपिंग करने पर भी यजूर्स को कई मुफ्त ऑफर्स मिलेंगे.