Paytm Mall Diwali sale: कल से शुरू हो रहा है सेल, iPhone 7, Oppo F9 Pro पर 21,000 रुपये का कैशबैक
सेल के दौरान यूजर्स को 16000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जहां सभी ऑफर्स को मिलाने के बाद ये कैशबैक कुल 21,999 रुपये हो जाएगा. यानी की आईफोन 7 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यूजर्स 30,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
![Paytm Mall Diwali sale: कल से शुरू हो रहा है सेल, iPhone 7, Oppo F9 Pro पर 21,000 रुपये का कैशबैक Paytm Mall Diwali sale from November 1: Cashback offers on iPhone 7, Oppo F9 Pro and more Paytm Mall Diwali sale: कल से शुरू हो रहा है सेल, iPhone 7, Oppo F9 Pro पर 21,000 रुपये का कैशबैक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/31114454/1_Lbgve5WGwoOZNAI4C_e10A.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पेटीएम मॉल महाकैशबैक दिवाली सेल की शुरूआत कल से हो रही है. इस दौरान यूजर्स को कैशबैक बेनिफिट्स, डिस्काउंट और दूसरी चीजों पर बंपर छूट दिया जाएगा. पेटीएम यूजर्स को इस दौरान फ्लैश सेल और गोल्डन ऑर्स डील का भी फायदा उठा सकते हैं जहां प्रोडक्ट्स की कीमत रात के 8 बजे से 12 बजे के बीच कम होगी.
महा कैशबैक दिवाली सेल के दौरान, पेटीएम एक्सिस कार्ड के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक देगा. प्रोडक्ट्स को खरीदने के बाद डिलीवरी और उसकी इंस्टॉलेशन भी मुफ्त में होगी तो वहीं प्रोडक्ट पर वारंटी को भी बढ़ाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि सेल के दौरान कौन से बेहतरीन ऑफर्स हैं.
सेल के दौरान यूजर्स को 16000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा जहां सभी ऑफर्स को मिलाने के बाद ये कैशबैक कुल 21,999 रुपये हो जाएगा. यानी की आईफोन 7 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यूजर्स 30,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं आईफोन 6S के 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को सिर्फ 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ओप्पो ए9 प्रो के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जहां फोन पर 2400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वहीं 3000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स. लेनोवो के8 नोट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन फोन 5,700 रुपये में उपलब्ध है.
बता दें कि इस दौरान पेटीएम सेल की टक्कर एमेजन और फ्लिपकार्ट से होगी जहां दोनों कंपनियां फिर से अपना सेल लेकर आ रहीं हैं. वहीं सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 70 प्रतिशत की छूट तो वहीं ब्लूटूथ और हेडफोन पर भी छूट है. लैपटॉप पर पेटीएम 20,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)