Paytm Mall Maha Cashback sale के दौरान यूजर्स को दिया जाएगा 501 करोड़ रुपये का कैशबैक
अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड होल्डर्स को इस दौरान 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा तो वहीं 10,000 रुपये की खरीद पर 2000 रुपये.
![Paytm Mall Maha Cashback sale के दौरान यूजर्स को दिया जाएगा 501 करोड़ रुपये का कैशबैक Paytm Mall Maha Cashback sale offers cashbacks worth Rs 501 crore to customers Paytm Mall Maha Cashback sale के दौरान यूजर्स को दिया जाएगा 501 करोड़ रुपये का कैशबैक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/22143618/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पेटीएम मॉल अपने महा कैशबैक सेल का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरूआत कल यानी की 22 अक्टूबर से हो रही है. सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी. सेल के दौरान यूजर्स को 501 करोड़ रुपये के कैशबैक की सुविधा मिलेगी. ऑफर के दौरान फ्री शिपिंग, कैश ऑन डिलीवरी और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जाएगी.
अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड होल्डर्स को इस दौरान 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा तो वहीं 10,000 रुपये की खरीद पर 2000 रुपये. वहीं कोटेक बैंक के क्रेडिट कार्ड होलडर्स को अतिरिक्त 10 प्रतिशत के कैशबैक की सुविधा दी जाएगी.
स्मार्टफोन्स पर 12000 रुपये का कैशबैक
इस दौरान एपल, सैमसंग, ओप्पो और नोकिया जैसे स्मार्टफोन्स पर ये ऑफर मिलेगा.
टीवी और अप्लायंस पर 20,000 रुपये का कैशबैक
मशहूर ब्रॉंड के टीवी पर 70% का डिस्काउंट, फ्रिज और एयर कंडिशनर पर 40 प्रतिशत तक की छूट तो वहीं होम थिएटर पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट.
लैपटॉप पर 20,000 रुपये का कैशबैक
लैपटॉप के ब्रॉंड जैसे HP, एसर, डेल, लेनेवो और आसुस पर पेटीएम मॉल से खरीददारी करने पर डिस्काउंट मिलेगा.
डेस्कटॉप पर 20,000 रुपये का कैशबैक
आईमैक, डेल, लेनोवो जैसे ब्रॉंड्स को 20,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. तो वहीं इस दौरान कैशबैक की भी सुविधा मिलेगी.
स्पीकर और होम थिएटर पर 6,000 रुपये का कैशबैक
होम ऑडियो सिस्टम जैसे पैनासोनिक, सोनी, सैमसंग, जेबीएल और दूसरे ब्रैंड्स पर 6000 रुपये का कैशबैक.
DSLR पर 24,830 रुपये का कैशबैक
DSLR कैमरा जैसे निकॉन, कैनन पर महाकैशबैक सेल की सुविधा है. इस दौरान बॉडी, डबल लेंस और सिंगल लेंस किट भी दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)