नई दिल्ली: पेटीएम एक ऐसी डिजिटल पेमेंट कंपनी बन चुकी है जिसका इस्तेमाल तकरीबन हर भारतीय कर रहा है. पेटीएम का इस्तेमाल आज मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, बिल पेमेंट और दूसरी चीजों के लिए किया जाता है. लेकिन अब पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल अब अगर कोई भी यूजर पेटीएम की मदद से ट्रेन टिकट करता है तो उसे बुकिंग के दौरान लगने वाले अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.


पेटीएम ने पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क को माफ कर दिया है. वहीं अब चंद मिनटों में ही आपको कैशबैक और रिफंड भी मिल जाएगा. Paytm के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक रंजन ने कहा कि अब हमारे उपभोक्ता सेवा शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क या किसी भी अन्य प्रकार का लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क दिए बिना पेटीएम से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे. इस कदम को इसलिए उठाया गया है जिससे लोगों को टिकट के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े तो वहीं पेटीएम को भी इससे काफी फायदा होने वाला है.


पिछले साल, पेटीएम ने अपने यात्रा कारोबार में तीन गुना की वृद्धि देखी, और वित्त वर्ष 2018 में 3.80 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज की. इसके साथ ही पेटीएम के यात्रा उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी होकर 90 लाख हो गई है.