नई दिल्लीः यूजर अब पेटीएम पर भी व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकेंगे. पेटीएम ने अपना मैसेजिंग फीचर लॉन्च किया है. यूजर्स मैसेजिंग फीचर के जरिए चैट कर सकेंगे साथ ही मीडिया भी शेयर किया जा सकेगा. पेटीएम ने अपने इस नए फीचर्स को 'इनबॉक्स' का नाम दिया है.
व्हाट्सएप को मिलेगी टक्कर
पेटीएम का ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की तरह ही एंड टू एंड एंक्रीप्शन के साथ आता है. यानि इसमें सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई और मैसेज नहीं पढ़ सकेगा. इसकी मदद से यूजर ग्रुप और पर्सनल चैट कर सकता है और इसके पेमेंट से जुड़ी जानकारी मर्चेंट से साझा कर सकता है.
इसके अलावा इस मैसेजिंग एप में फोटो, वीडियो, लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं व्हाट्सएप का नया फीचर 'डिलीट फॉर एनरीवन' भी पेटीएम के इनबॉक्स एप में दिया गया है.
इस मैसेजिंग एप में आप चैट के दौरान ही पैसे भेजे और पा सकते हैं. खास बात ये है कि एप में ही आपको डील और ऑफर दी जाएगी जो पेटीएम पर उपलब्ध होगी.
व्हाट्सएप कर रहा है पेमेट सर्विस पर काम
दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप व्हाट्सएप इन दिनों UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप भारत में इस साल दिसंबर तक UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च कर देगा. कंपनी नवंबर महीने में इस फीचर का बीटा प्रोग्राम शुरु करेगी. दिसंबर में इस फीचर को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.