नई दिल्ली: स्नैपचैट एक ऐसा मोबाइल एप है जिसकी मदद से आप तस्वीरें और वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ये एप युवाओं के बीच काफी मशहूर है. इस एप पर अकाउंट बनाना भी आसान है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो एप और दूसरी चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं. स्नैपचैट के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. स्नैपचैट पर अब लोग अपना सेक्सशुअल कंटेट बेच रहे हैं और उससे ढेर सारा पैसा कमा रहें हैं. एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया और उसने एक महीने के भीतर 3 लाख से ज्यादा रुपये कमा लिए. लेकिन बाद में उसकी जिंदगी दांव पर लग गई और उसे ऑनलाइन कई लोगों के गंदे मैसेज, टिप्पणी और गालियों का सामना करना पड़ा.


महिलाएं कैसे कमाती है पैसा?


स्नैपचैट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपना टैलेंट, तस्वीरें, डांस और गाने बेचते हैं. लेकिन कई यूजर ऐसे हैं खास कर महिलाएं जो इसी रुप में अपने निजी वीडिया या कह लें सेक्सशुअल वीडियो को ऑनलाइन बेचती हैं. इन यूजर्स ने अपना नाम इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 'स्नैपचैट प्रीमियम गर्ल' रखा हुआ है. इस फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर महिलाएं एक महीने में 1800 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक कमा रहीं हैं. दरअसल ये महिलाएं अपने यूजर्स को सेक्सशुअल कंटेंट और यौन संबंधित वीडियो भेजती है जिसके उन्हें पैसे मिलते हैं.


बता दें कि अगर स्नैपचैट इन सब चीजों को पकड़ने में कामयाब होता है तो वो तुरंत इन चीजों को अपने प्लेटफॉर्म से गायब कर देता है तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इस काम को पिछले कई सालों से अंजाम दे रहें हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने वाली एक महिला ने कहा कि, ' मैं कभी भी ऐसा काम करती हूं या किसी को अपने निजी वीडियो भेजती हूं तो इस बात का जरूर ध्यान देती हूं कि उसका फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट वैध हो. इसके बाद ही मैं लोगों के रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करती हूं.'


आगे महिला बताती है कि लेकिन इसके नुकसान भी कई है. ' मैं पैसे तो कमा लेती हूं लेकिन कई बार ऐसा होता है जब लोग अपनी हदें पार कर देते हैं और मुझे गंदे और भद्दे कमेंट करते हैं. इससे मुझे काफी ठेस पहुंचता है.'


बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर यौन संबंधित कई ऐसे वीडियो होते हैं जिसको देख लोग पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं. कई सब्सक्राइबर्स ऐसे होते हैं जो दिन रात इस धंधे में शामिल हैं तो वहीं जिनको नहीं पता वो भी अब इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन आगे चलकर ये कितना खतरनाक साबित होता है ये एक पीड़ित महिला ही बता सकती है.
स्नैपचैट ने अपने बयान में कहा कि वो किसी भी तरह के ऐसे कंटेंट को सपोर्ट नहीं करता और जल्द से जल्द उसे हटा देता है.


एक और महिला कहती है कि, ' उसने स्नैपचैट को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रखा है जिससे वो पैसे तो कमाती है लेकिन वो अपने क्लायंट से भी कभी नहीं मिलती.' ' मैं कोई वैश्या नहीं हूं. मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐसा काम करती हूं. मुझे कई हजारों रुपये एक आदमी से मिलने के लिए मिलते हैं लेकिन मैं मना कर देती हूं. मेरे पास कई महीनों से कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है.'


इस मामले को लेकर रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन की फाउंडर लौरा हिग्गिंस ने कहा कि ऐसे महिलाएं पहले पैसे तो कमा लेती हैं लेकिन बाद में ये अपनी शिकायत लेकर हमारे पास आती हैं. जिसमें धमकी, गालियां, ब्लैकमेलिंग और दूसरी चीजें शामिल होती हैं. लेकिन फिर भी ये महिलाएं ये काम नहीं छोड़ती. वो तबतक ये काम करती रहती हैं जबतक उन्हें ऐसा नहीं लगता कि अब वो इस काम के लिए नहीं बनी हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में अब कुछ और करना चाहिए.