नई दिल्लीः लोगों के फोन में खुद-ब-खद आधार का हेल्पलाइन नंबर सेव हो रहा है. इस पर मचे बवाल के बीच अब सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन इंडिया का बयान सामने आया है. सीओएआई ने साफ किया है कि लोगों के फोनबुक में यूआईडीएआई का एक नंबर जो खुद सेव हो रहा है इससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का कोई लेना-देना नहीं है. किसी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की ओर से यूजर्स के फोन बुक में नंबर सेव नहीं किया जा रहा है.


UIDAI ने इससे किया इंकार
लोगों के फोन में शुक्रवार सुबह से ही आधार का एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर सेव हो रहा है. जब लोगों ने इसतरह बिना इजाजत फोन में नंबर सेव होने को लेकर सवाल उठाए और यूजर प्राइवेसी को लेकर यूआईडीएआई से सवाल पूछे जाने लगे तो संस्था ने अपने ट्विटर पर बयान जारी किया. यूआईडीएआई ने कई ट्वीट करके कहा कि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 1800-300-1947 नंबर लोगों के फोन में बिना उनकी इजाजत सेव हो रहा है. इसे आधार का हेल्पलाइन नंबर बताया जा रहा है. हम साफ करते हैं कि 18003001947 यूआईडीएआई का टोल फ्री नंबर नहीं है. लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.


उन्होंने आगे कहा कि यूआईडीएआई ने किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को इस तरह के नंबर लोगों को मुहैया कराने के लिए नहीं कहा है. हमारा आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 है जो अभी एक्टिव है. यूआईडीएआई एक बार फिर साफ करता है कि हमने किसी भी टेलीकॉम कंपनी या मोबाइल कंपनी को ये निर्देश नहीं दिए कि लोगों के फोन से 1947 नंबर को खुद-ब-खुद 18003001947 से रिप्लेस किया जाए.


कैसे शुरु हुआ ये मामला?
शुक्रवार की सुबह कई हजारों स्मार्टफोन यूजर्स को उस समय झटका लगा जब उन्होंने अपने फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई का ट्रोल फ्री नंबर देखा. यूआईडीएआई का ये नंबर टोल फ्री नंबर अचानक कई स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में डिफॉल्ट रुप में सेव हो गया. ट्विटर पर यूजर्स ने इस ऑटो सेविंग पर सवाल उठाया है. आखिर लोगों की कॉन्टेक्ट लिस्ट का एक्सेस UIDAI कैसे कर सकता है.


दरअसल आधार के 1800-300-1947 पुराने ट्रोल फ्री नंबर को 1947 से रिप्लेस कर दिया गया है. ये नंबर आज सुबह कई हजारों स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में अचानक सेव हो गया. एक ट्विटर यूजर ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि मैंने इस नंबर को सेव नहीं किया था. लेकिन जैसे ही चेक किया मुझे चिंता हुई.


साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मिस्टर रोबोट ने ट्विटर पर UIDAI से सवाल पूछते हुए कहा कि आज सुबह से कई सारे यूजर्स के स्मार्टफोन में UIDAI का टोल फ्री नंबर अपने आप सेव हो गया. ये सबकुछ तब हुआ जब किसी यूजर के फोन में mAadhaar एप इंस्टॉल नहीं था तो क्या आप लोग इसके बारे में मुझे जानकारी दे सकते हैं?