नई दिल्ली: भारत में 10 में से सात लोग बैंको या बीमा कंपनियों को अपनी जीवन से जुड़ी हुई या निजी जानकारी शेयर करते हैं. एसेंचर की ताजा रिपोर्ट में गुरुवार को बताया गया कि भारत में 10 में से सात लोग कम कीमतों के उत्पादों और सेवाओं के लिए बैंकों और बीमाकर्ताओं से अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं.
वहीं, पांच में से चार (81 फीसदी) उपभोक्ताओं का कहना है कि वे अपने निजी डेटा की निजता को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, भारत में डाटा सुरक्षा में सेंधमारी उपभोक्ताओं के लिए दूसरी सबसे बड़ी चिंता है और उनका मानना है कि उनकी शिकायतों को जिस ढंग से लिया जाता है वह स्वीकार्य नहीं है.
एसेंचर के प्रबंध निदेशक ऋषि अरोड़ा ने कहा, "बड़ी तादाद में लोग बेहतर कीमतों पर अधिक सक्षम सेवाओं के लिए अधिक निजी डाटा साझा करने के इच्छुक हैं जो भारत में वित्तीय सेवाओं के वितरण में डिजिटल प्रौद्योगिकी की भूमिका को दर्शाता है."