फेस्टिव सीजन की शुरुआत होते ही फिलिप्स ने पांच नए साउंडबार और तीन नए पार्टी स्पीकर लॉन्च किए हैं. नए साउंडबार की कीमत सिर्फ 4990 रुपये शुरू हो रही है. वहीं पार्टी स्पीकर की प्राइस 18,990 रुपये रखी गई है. फिलिप्स के नए प्रोड्टक्स अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उपलब्ध होंगे.
भारत में फिलिप्स साउंडबार और पार्टी स्पीकर की कीमत
फिलिप्स की नई साउंडबार HTL1020 की कीमत 4990, HTL1042 की कीमत 7990, HTL8120 की कीमत 14990, HTL8121 की कीमत 16990 और सबसे प्रीमियमम साउंडबार HTL8162 की कीमत 19,990 रखी गई है. पार्टी स्पीकर में TANX4105 का मूल्य 18,890, TANX4205 की कीमत 21990 और सबसे प्रीमियम पार्टी स्पीकर TANX200 की कीमत 25,990 रखी गई है.
फिलिप्स साउंडबार और पार्टी स्पीकर की खासियत
फिलिप्स HTL8162 साउंडबार एक टच पैनल के साथ एक ग्लास डिजाइन में मिल रहा है है. इसमें साउंड आउटपुट 160 वाट है. आप इस साउंड बार को अपने स्मार्टफोन के अलावा अपने स्मार्ट LED TV से कनेक्ट कर सकते हैं. साउंडबार को दीवार से जोड़ा जा सकता है या टेबल टॉप पर रखा जा सकता है. पार्टी स्पीकर्स में प्रीमियम ब्रांड TANX200 एक बार चार्ज करने पर 14 घंटे से ज्यादा चलता है. यह वायरलेस माइक भी सपोर्ट करता है.
इनसे होगा मुकाबला
Samsung 5.1 चैनल साउंड बार
Samsung के ब्लूटूथ HW-Q60T/XL साउंडबार (5.1 चैनल) की कीमत 24,999 रुपये (फ्लिप्कार्ट पर ) है. यह कुल 360 साउंड आउटपुट के साथ आता है.इसमें एक सब वूफर और एक वाल माउंट साउंड बार मिलता है. लेकिन इसके सेटेलाइट स्पीकर्स नहीं दिए गये हैं. इसके आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह डॉल्बी डिजिटल को सपोर्ट करता है.
JBL 5.1 चैनल साउंड बार
JBL का 5.1 चैनल साउंड बार तीन ऑप्शन में आता है, इसके 300W मॉडल की कीमत 20,999 रुपए है जबकि इसके 450W मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है. इसके अलावा यह 510W में भी उपलब्ध है जिसकी 54,999 रुपये है.इस साउंड बार में भी सेटलाइट स्पीकर्स नहीं मिलते, सिर्फ एक माउंटेड साउंड बार और एक सब वूफर आपको मिलेगा. कंपनी का दावा है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो प्लेयर और टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन 5.1 चैनल आउटपुट आपको सिर्फ इसके 510W वाले मॉडल में ही मिलेगा, बाकी के दो अन्य मॉडल्स में 2.1 और 3.1 चैनल आउटपुट मिलेगा. यह ट्रू 4K कनेक्टिविटी और सिनेमेटिक साउंड के साथ आता है.
Sony का 5.1 चैनल साउंड
Sony के 5.1 (HT-S500RF) चैनल साउंड बार में 1000W का साउंड आउटपुट मिलता है. यह डॉल्बी डिजिटल का एक्सपीरियंस देता है.इसमें एक वाल माउंट साउंड बार, दो सेटेलाइट स्पीकर्स और एक सब वूफर मिलता है.कंपनी का दावा है कि यह क्लियर साउंड देता है. इसके स्पीकर्स को डायमंड शेप ग्रिल का डिजाइन मिलता. इसका डिज़ाइन प्रीमियम है.Sony के इस 5.1 चैनल साउंडबार की कीमत 29,999 रुपये है.
इन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है iPhone 12, जानिए फोन से जुड़ी 5 खास बातें
रियलमी और रेडमी को चुनौती देने आये किफायती ट्रू वायरलेस इयरबड्स, जानें कीमत