नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है जब हम पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं. लेकिन किसी कारण हमारी शिकायत या हमारी परेशानी का हल नहीं निकल पाता है. जैसे मान लीजिए आपका फोन चोरी हो गया और आप एफआईआर लिखवाने पुलिस के पास गए और पुलिस ने कहा कि उसने आपके फोन को ट्रैक सिस्टम पर लगा दिया है. लेकिन फिर भी आपको संतुष्टि नहीं मिलती और आप सोचने लगते हैं कि काश ये मशीन आपके पास होती तो आप तुरंत अपने फोन को चोरों के पास से खोज निकालते.





कुछ ऐसा ही एक डिवाइस अब ऑनलाइन मिल रहा है. ये जानकार आपको काफी हैरानी होगी कि इस तरह के उपकरण आम आदमी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होते. लेकिन चोरों और अपराधियों को हैक करने वाली ये डिवाइस सिर्फ 7100 रुपये में ऑनलाइन मिल रही है.


क्या है डिवाइस का नाम


इस डिवाइस का नाम cellebrite UFED है और इसकी मदद से अमेरिकी पुलिस और एफबीआई अपराधियों के फोन हैक करती है और फोन में मौजूद डाटा निकालती है. वहीं अब इस डिवाइस का पुराना वर्जन ई-कॉमर्स साइट eBay पर बिक रहा है, वह भी सिर्फ 100 डॉलर यानि करीब 7,100 रुपये में. इस डिवाइस का इस्तेमाल फॉरेंसिक लैब में भी होता है.


कैसे हुआ खुलासा


इसका खुलासा सिक्योरिटी रिसर्चर मैथ्यू हिक्की ने किया है. उन्होंने ईबे से ऐसी ही कई cellebrite UFED डिवाइसेज खरीदें हैं. इस डिवाइस की मदद से सैमसंग, एपल और मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोन आसानी से हैक हो जाते हैं, वहीं पुराने आईफोन और आई पॉड्स को भी हैक किए जा सकते हैं.


वहीं इस डिवाइस की मदद से नए एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस हैक नहीं हो सकते हैं, लेकिन कुछ पुराने फोन को जरूर हैक किया जा सकता है. वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटडेटेड होने के कारण इस डिवाइस को आम आदमी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.