Google Pixel 5 XL का डिजाइन हुआ लीक, नए स्मार्टफोन में हो सकता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
पिछले साल गूगल ने गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL लॉन्च किए थे. जिनमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई थी.गूगल पिक्सल 4 फोन का स्क्रीन साइज 5.7 इंच OLED डिस्प्ले है. जिसका रिजॉलूशन 1080 P+ का था.
साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग ने हाल ही अपने नए हैंडसेट्स को लॉन्च किया था. इसके बाद अब गूगल के नए फोन को लेकर भी लीक्स सामने आ रहे हैं. गूगल पिक्सल 5 XL को लेकर लीक्स सामने आए हैं. गूगल पिक्सल 5 XL की इस लीक हुई फोटो में डिवाइस के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है.
पुराने गूगल फोन्स की तरह इस फोन में ग्लॉसी फिनिश के साथ नजर आ रहा है. इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर भी मैट ग्लास फिनिश हो सकता है. बताया जा रहा है कि गूगल इंजिनियर्स फोन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. जल्द ही फोन का डिजाइन फाइनल कर दिया जाएगा.
फोन को लेकर लेकर स्टीव एच के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से एक ट्विट किया गया है. जिसमें उन्होंने यूट्यूब चैनल 'फ्रंट पेज टेक' का लिंक भी शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है.
NO FREAKIN' WAY @madebygoogle!!! ????https://t.co/eT3VlWC4Hf#Google #Pixel5 #Pixel5XL by @frontpagetech @jon_prosser pic.twitter.com/eRSGIyijxe
— Steve H.McFly (@OnLeaks) February 14, 2020
स्मार्टफोन के रेंडर्स यूट्यूबर जॉन प्रोसर की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'फ्रंट पेज टेक' पर भी इस फोटो को शेयर किया गया है. इस फोन का डिजाइन और कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग हो सकता है. वीडियो में बताया जा रहा है कि गूगल अपने तीन नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है. जिनमें से एक का डिजाइन लीक हुआ है. वहीं बाकी दोनों डिजाइन्स में रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है. हालांकि बाकी दो स्मार्टफोन्स की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-
6,000 mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M31 भारत में 25 फरवरी को होगा लॉन्च
iQOO का नया स्मार्टफोन 25 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें खास बातें