टेक जाइंट गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स में Android Pie अपडेट डाउनलोड करने के बाद फास्ट चार्जिंग को लेकर समस्या आ रही है. एड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने वाले यूजर्स ने शिकायत की है कि गूगल पिक्सल XL स्मार्टफोन्स में रैपिड चार्जिंग खत्म हो गई है. गौर करने वाली बात है कि जब गूगल की ओर से Android P का बीटा वर्जन जारी किया गया था तब भी यूजर्स ने फास्ट चार्जिंग में समस्या आने की शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन अब फाइनल अपडेट जारी होने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हुई है.
बता दें 6 अगस्त यानी बीते सोमवार को ही एंड्रॉइड पाई अपडेट जारी किया था. जिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में ये दिक्कत आई है उनमें ना तो रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है और ना ही रैपिड चार्जिंग का नोटिफिकेशन आ रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो यूजर्स अपडेट के बाद चार्जिंग से जुड़ी हुई समस्या का सामना कर रहे हैं, उन्हें अपने स्मार्टफोन में दोबारा से एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वर्जन डाउनलोड कर लेना चाहिए.
बता दें यह पहली बार नहीं है जब गूगल पिक्सल यूजर्स को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके पहले भी मार्च में गूगल पिक्सल के यूजर्स को इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा था. तब कुछ यूज़र्स को स्मार्टफोन में ओवरचार्जिंग के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
गूगल पिक्सल यूज़र्स ने इसकी शिकायत गूगल इश्यू ट्रैकर पर भी की है. हालांकि गूगल की ओर से इस समस्या को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.