पावर बैंक खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं किफायती विकल्प
बाजार में कई कंपनियों के पावर बैंक उपलब्ध हैं, जिनमें से कई बजट में फिट बैठ सकती हैं. इनकी कीमत कम है और फीचर्स भी जबरदस्त हैं. ये डबल इनपुट और आउटपुट पोर्ट के साथ उपलब्ध हैं.
![पावर बैंक खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं किफायती विकल्प Plan to buy power bank, then it can be an economical option पावर बैंक खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं किफायती विकल्प](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/17184435/SUICH-Power-banks.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः नए साल में लोग छुट्टियां मनाने के लिए टूर का प्लान बनाते हैं. आजकल टूर का आनंद लेते हुए लोग अपनी सेल्फी लेना नहीं भूलते. सेल्फी लवर्स जब बाहर जाते हैं, तो उन्हें सफर में स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स चार्ज करने के लिए पावर बैंक की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी इन दिनों एक पावर बैंक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज आपको ऐसे पावर बैंक के बारे में बता रहे हैं, जो किफायती होने के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. इनकी बैटरी भी दमदार है और कई दिनों तक आपके गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं.
MI 3i 10000 mAh Power bank एमआई के इस पावर बैंक में टाइप सी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. यह पावर बैंक 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इसकी कैपेसिटी 10000 mAh है. इस पावर बैंक से आप अपने फोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा कई गैजेट्स भी चार्ज किए जा सकते हैं. इसकी कीमत 899 रुपये है.
Syska 10000 mAh Power bank सिस्का के इस पावर बैंक में डबल यूएसबी आउटपुट पोर्ट हैं. इसकी बॉडी एबीएस प्लास्टिक की बनी हुई है और वजन 288 gm है. इस पावर बैंक से स्मार्टफोन की बैटरी को 2 बार फुल चार्ज किया जा सकता है. यह पावर बैंक 2 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 599 रुपये है.
Ambrane 10000 mAh Power bank एम्ब्रेन की यह पावर बैंक 5-7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक स्मार्टफोन से लेकर आईफोन तक को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. इसमें डबल यूएसबी आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं. यह एडवांस प्रोटेक्शन से साथ आता है. इसकी कीमत 699 रुपये है.
Redmi 10000 mAh Power bank डबल यूएसबी आउटपुट पोर्ट के साथ इस पावर बैंक का वजन 246.5 ग्राम है. यह 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. इस पावर बैंक से स्मार्टफोन और गैजेट्स को कई बार चार्ज किया जा सकता है. यह 6 महीने की वारंटी के साथ आता है. इसकी कीमत 799 रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)