नई दिल्ली: ऑनर 9N एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. फोन पर आपकी एक नजर और आप फोन के फैन हो जाएंगे. स्मार्टफोन 2.5 डी के ग्लास के साथ आता है. 79 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है . स्मार्टफोन 4 कलर में उपलब्ध है.
ऑनर 9N उन स्मार्टफोन्स के डिजाइन को खत्म करता है जो 15 हजार की कीमत में एक जैसा ही स्मार्टफोन देते हैं. फोन का स्क्रीन बड़ा होने के कारण भी आप इसका इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते हैं. दूसरा है इसका ग्लॉसी बैक. फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां फोन के बैक में 12 लेअर का रियर डिजाइन दिया गया है. सारे वेरिएंट मिरर फिनिश और शार्प लुक के साथ आते हैं.
स्मार्टफोन में 19:9 का फुलव्यू टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 2280×1080 पिक्सल्स के साथ आता है. फोन में 5.84 इंच का स्क्रीन दिया गया है. फोन का नॉच स्क्रीन थोड़ा छोटा है. फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. वहीं अगर आप नॉच के फैन नहीं हैं तो आप उसे छुपा भी सकते हैं. कैमरे की अगर बात करें तो डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो वहीं 2 मेगापिकस्ल का सेकेंडरी सेंसर. कैमरे से आप शानदार लो लाइट इमेज क्लिक कर सकते हैं.
फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो EMU 8.0 ओएस पर काम करता है. तो अगर आप एक बेहतरीन बजट वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनर 9एन को खरीद सकते हैं. फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से 11,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.