नई दिल्ली: साल 2018 लाइनअप Apple iPhone XR, XS और XS Max की अगर भारत में कीमत की बात करें तो भारत में सबसे महंगे मॉडल की कीमत 1,44,990 रुपये है. हालांकि कई आईफोन यूजर्स ऐसे हैं जिनको ये कीमत चौंका सकती है. कीमत के साथ एपल ने कुछ और चीजों के साथ भी यूजर्स को निराश कर दिया है. क्योंकि एक तरफ कंपनी जहां 3.5mm के हेडफोन जैक को काफी पहले खत्म कर चुकी है तो वहीं अब कंपनी आईफोन के नए मॉडल्स के बॉक्स के अंदर फ्री में 3.5mm का लाइटनिंग एडाप्टर नहीं दे रही है.



एपल अब 3.5mm का लाइटनिंग एडाप्टर बॉक्स के बाहर नहीं देगा. हालांकि कंपनी इसे 9 डॉलर में बेच रही है जो भारत में आपको 1000 रुपये का पड़ सकता है. तो अगर आप नया Apple iPhone XR, XS और XS Max ले रहें हैं तो आपको याद दिला दें कि अगर आपको हेडफोन और इयरफोन कनेक्ट करना है तो आपको अलग से इस एडाप्टर को खरीदना होगा. बता दें कि एपल अभी भी अपने नए आईफोन मॉडल्स के साथ इयरपॉड और लाइटनिंग कनेक्टर दे रहा है. वहीं मैकबुक प्रो लाइनअप में भी 3.5mm का जैक दिया गया है. तो अगर फ्री इयरपॉड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अलग से एडाप्टर खरीदना होगा. हालांकि नए मैकबुक लाइनअप में भी 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है.



कीमत की अगर बात करें तो आईफोन XR के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये है जबकि 256 जीबी के लिए आपको 91,900 रुपये देने होंगे. वहीं आईफोन XS मैक्स के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है तो वहीं 256 जीबी के लिए आपको 1,24,900 रुपये देने होंगे तो वहीं 512 जीबी वाले वेरिएंट के लिए यूजर्स को 1,44,900 रुपये देने होंगे. वहीं दूसरी तरफ अगर छोटे आईफोन की बात करें तो आईफोन XS के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत जहां 99,900 रुपये है तो वहीं 256 जीबी और 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये और 1,34,900 रुपये हैं.