आजकल मार्केट में इयरफोन्स और हेडफोन्स की बढ़ती मांग के चलते कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इसके साथ ही ब्लूटूथ सुविधा वाले इयरफोन्स भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. इसी मांग को भुनाने के लिए अमेरिकी टेक जाइंट प्लांट्रोनिक्स ने भी अपने BackBeat FIT 350 वायरलैस इयरफोन इंडिया में लॉन्च किया है.
प्लांट्रोनिक्स BackBeat FIT 350 के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी शानदार और कान में भी बेहद आराम से फिट हो जाता है. कंपनी ने कान को आरान देने के लिए अलग-अलग साइज के अतिरिक्त इयरबड्स भी इसके साथ दिए हैं. हालांकि राइट साइड में बैटरी और माइक्रोफोन को कंट्रोल करने के लिए दिया गया विकल्प यूजर्स को थोड़ी असुविधा दे सकता है. इसको छोड़ दिया जाए तो इयरफोन का बाकी डिजाइन काफी अच्छा है.
एयरफोन की ऑडियो क्वालिटी बहुत अच्छी है और पूरी तरह से बाहर की आवाज को ब्लॉक करने का काम करती है. अच्छी क्वालिटी की वजह से आप बिना किसी दिक्कत के म्यूजिक और वीडियो के ऑडियो का मजा ले सकते हैं. स्पीकर्स की बेस भी काफी अच्छी है.
हालांकि BackBeat FIT 350 से कॉल करते हुए आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हमने कई बार पाया कि कॉल करते हुए इयरफोन का नॉइस अपने आप बढ़ जा रहा था. लेकिन क्नेक्विटी के लिहाज से इयरफोन काफी बेहतर साबित होता है.
इयरफोन की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है और आपको इसमें करीब 6 घंटे का बैकअप मिलता है. इयरफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और करीब 20 से 25 मिनट में ही यह फुल चार्ज हो जाती है. अगर आप नया ब्लूटूथ इयरफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह BackBeat FIT 350 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. हालांकि इस इयरफोन के लिए 6,499 रुपये पे करना हमें थोड़ा ज्यादा लगा.