नई दिल्ली: भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी PLAY ने अपना नया वायरलेस हेडफोन PLAYGO BH-70 लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का पहला ऐसा हेडफोन है जोकि AI नॉइस कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
कीमत और उपलब्धता
PLAYGO BH-70 की कीमत 14,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और देशभर में PLAY के सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं यह डिवाइस Amazon इंडिया और Flipkart पर उपलब्ध है. कंपनी ने इस हेडफोन को ब्लैक और ब्राउन दो कलर वेरिएंट में उतारा है.
ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट
इस नए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है. इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है जो कि ANC एक्टिव मोड में यूजर्स को 24 घंटे का प्लेबैक देने का वादा करती है. इसके अलावा इसमें Qualcomm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस हेडफोन में कंपनी ने पावरफुल 40mm डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया है. इसमें स्मार्ट टच एंड टॉक के अलावा Auto pause एंड प्ले की सुविधा मिलती है. कंपनी के मुताबिक इसमें शानदार साउंड मिलता है. इसमें Netflix, Amazon Prime और HOTSTAR जैसे OTT प्लेटफॉर्म का मजा लिया जा सकता है.
इसके अलावा नया PLAYGO BH-70 वायरलेस हेडफोन एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है, और यह आसानी से कनेक्ट हो जाता है. आप Google Assistant, Amazon Alexa और Apple Siri का इस्तेमाल भी इस डिवाइस की मदद से कर सकते है. इस यूनिट का वजन सिर्फ 300 ग्राम है.
नए PLAYGO BH-70 का डिजाइन मॉडर्न है. कंपनी ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. वैसे जिस कीमत (14,999 रुपये) में इसे लॉन्च किया गया है उस कीमत में इस समय बाजार में कई अच्छे प्रीमियम हेडफोन उपलब्ध हैं. ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि खरीदने से पहले आप साउंड जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें