जेनेवा: अपने निजी ट्विटर खाते पर 4.2 करोड़ फॉलोअर के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (5.2 करोड़) और पोप फ्रांसिस (4.7 करोड़) से पीछे हैं, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रभाव के मामले में वे दूसरे सबसे महत्वपूर्ण विश्व नेता हैं.ग्लोबल कम्युनिकेशन एजेंसी बीसीडब्ल्यू की 2018 'ट्विप्लोमेसी' अध्ययन में यह जानकारी दी गई है.


1.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ना सिर्फ दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला विश्व नेता हैं, बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जानेवाली विदेश मंत्री भी हैं. इस अध्ययन में 951 ट्विटर खातों की गतिविधियों का अध्ययन किया गया, जिसमें सरकारों के प्रमुख और विदेश मंत्री शामिल थे. यह अध्ययन क्राउडटैंगल डॉट कॉम के एग्रीगेट आंकड़ों के माध्यम से किया गया, जोकि एक कंटेंट डिस्कवरी और सोशल मॉनिटरिंग प्लेटफार्म है.


मोदी के जहां वर्तमान में ट्विटर पर 4.34 करोड़ फॉलोअर हैं, वहीं, ट्रंप के 5.34 करोड़ तथा स्वराज के 1.18 करोड़ फॉलोअर हैं. ट्रंप 2017 के अक्टूबर में पोप फ्रांसिस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जानेवाले विश्व नेता बने थे. उनके 9 भाषाओं में ट्विटर एकाउंट हैं, जिसके कुल 4.7 करोड़ फॉलोअर हैं.ट्रंप द्वारा 2017 में 20 जनवरी को पद भार संभालने के बाद से उनके फॉलोअरों की संख्या दोगुनी हो गई है.


अध्ययन में बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट पर पिछले 12 महीनों से औसतन 26.7 करोड़ इंटरैक्शन (लाइक्स और रिट्वीट्स) हुए. यह मोदी के ट्वीट की तुलना में 5 गुना अधिक है, जिनके 5.2 करोड़ इंटरैक्शन हुए, जबकि पोप फ्रांसिस के ट्वीट के 2.2 करोड़ इंटरैक्शन दर्ज किए गए.