Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन C31 लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन है जिसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन शैड्डो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस. 


इतनी है कीमत
Poco C31 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 9,499 रुपये तय की गई है. इसकी पहली सेल तीन अक्टूबर को होगी. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं. 


स्पेसिफिकेशंस
Poco C31 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+  LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1,600 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. 


कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए Poco C31 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मे मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 ही मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, HDR, AI पोर्ट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, एआई सीन डिटेक्शन और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं.


बैटरी और कनेक्टिविटी
Poco C31 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 540 घंटों तक का स्टैंडबाय देगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


Realme Narzo 30A से होगी टक्कर
Poco C31 स्मार्टफोन की भारत में Realme Narzo 30A स्मार्टफोन से टक्कर होगी. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720x1600 पिक्सल है. फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है, साथ में पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी है. फोन की कीमत 8,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेगा बहुत कुछ


Vivo X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, प्रोफेशनल कैमरे का मिलेगा एक्सपीरिएंस