चीन की स्मार्टफोन कंपनी Poco अपनी C सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. खबरों की मानें तो 30 सितंबर को कंपनी Poco C4 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. पोको ने इस फोन को लेकर टीजर भी जारी कर दिया है. ये फोन Poco C3 सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. हालांकि अभी इस फोन को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. इस बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की जाएगी.  
 
स्पेसिफिकेशंस
Poco C3 में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. पोको के इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


कैमरा
Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक मेक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


दमदार है बैटरी
Poco C3 में 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. इसमें बैटरी सेविंग के लिए इसमें खास मोड दिए गए हैं, जिसके जरिए फोन की बैटरी लंबे समय तक चलती है. फोन तीन कलर ऑप्शन आर्क्टिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है.


Vivo U10 से है मुकाबला
Poco C3 का मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo U10 से है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये है. इसमें एचडी+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 प्रतिशत है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इसमें 5000 की बैटरी है, जो कि 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


ये भी पढ़ें


iQOO Z5 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत


Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini की शिपिंग आज से होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स