चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत में एक बार फिर बड़ी कटौती की है. F1 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 2 हजार रुपये की कटौती के साथ 20,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अगस्त 2018 में लॉन्च किया था और यह इसकी कीमतों में दूसरी कटौती है.
शाओमी की तरफ से ट्वीट करके बताया गया कि अब 22,999 रुपये की कीमत वाला POCO F1 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.
हालांकि POCO F1 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह दोनों वेरिएंट पहले की तरह 19,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे. Mi.com और flipkart.com के अलावा Poco स्मार्टफोन को Mi Home पर भी खरीदा जा सकता है.
फोन के फीचर्स
फोन में पोलीकॉर्बोनेट यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है. फोन का स्क्रीन 6.18 इंच का स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वालकॉमस 2.8Ghz 10nn फिनफिट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है.
फोन MIUI एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. कैमरे के मामले में फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर है वहीं बैक और डुअल कैमरा एआई को सपोर्ट करता है जहां 12 और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.