Xiaomi ने क्रिस्मस के मौके पर लॉन्च किया नया Poco F1, जानें खास फीचर्स
नया पोको एफ 1 आर्मर्ड एडिशन वेरिएंट आज से मी.कॉम और फिल्पकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाऐंगे. इस नए वेरिएंट में सारे स्पेक्स पुराने फोन की तरह ही है.
![Xiaomi ने क्रिस्मस के मौके पर लॉन्च किया नया Poco F1, जानें खास फीचर्स Poco F1 Armoured edition with 6GB RAM and 128GB storage launched at Rs 23,999 Xiaomi ने क्रिस्मस के मौके पर लॉन्च किया नया Poco F1, जानें खास फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/26092149/DvT2pnlVYAA6IZt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाओमी ने पोको फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. पोको F1 का ये नया वेरिएंट 23,999 रुपये की कीमत पर आएगा. पोको एफ1 आर्मर्ड एडिशन केवलर फाइबर बैक की जगह पोलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता था. केवलर में अलग तरह का टेक्सचर है.
पोको एफ1 का ऑर्मर्ड एडिशन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जबकि ओरिजिनल वर्जन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. पोको एफ 1 आर्मर्ड एडिशन 8 जीबी रैम की कीमत 29,999 रुपये है जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था. नया पोको एफ 1 आर्मर्ड एडिशन वेरिएंट आज से मी.कॉम और फिल्पकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाऐंगे. इस नए वेरिएंट में सारे स्पेक्स पुराने फोन की तरह ही है.
पोको के इस नए वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ आता है. फोन में 6 और 8 जीबी रैम है जो 64, 128 और 256 जीबी का स्टोरेज है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
पोको फोन में 12 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जबकि फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. पोको ने फ्रंट में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा भी दी है. फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. शाओमी ने हाल ही में पोको एफ1 में MII 10 के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई की सुविधा दी थी. अपडेट को हाल ही में रोलआउट किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)