नई दिल्ली: शाओमी ने साल 2018 के क्वार्टर 4 में वनप्लस 6 से ज्यादा पोको F1 की ब्रिकी की है. IDC के क्वाटर्ली मोबाइल फोन ट्रैकर डेटा के अनुसार क्वार्टर 4 में पोको एफ1 की सेल 22.4 प्रतिशत रही वहीं वनप्लस 6 की 5 प्रतिशत कम रही जो 17.9 प्रतिशत है. ये सेल 15,000 रुपये के सेगमेंट और उससे ऊपर वाले फोन के लिए है.
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बुधवार को एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी जिसमें कहा गया कि पोको एफ1 भारत का सबसे बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. उन्होंने कहा, '' चैंपियन को स्पीड को दूसरा स्थान पसंद नहीं है. न ही आपको होना चाहिए.'
लेकिन यहां देखने वाली बात ये है कि वनप्लस 6 और उसके T वेरिएंट को नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था जहां इसके बाद फोन को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. तो आप समझ सकते हैं कि फोन 4 महीने से आउट ऑफ सेल रहा. वहीं दूसरी तरफ पोको एफ1 काफी तेजी से बिक रहा है. स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया गया था जिसके बाद फोन को सेल के लिए कई बार उपलब्ध करवाया गया. अब फोन को फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और दूसरे जगहों से खरीदा जा सकता है.