चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने सब ब्रांड पोकोफोन के साथ मिलकर नए Poco F2 स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट और सोर्स के मुताबिक इस नये डिवाइस में दमदार प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले मिलेगा.


Poco F2 की जानकारी कंपनी के ग्लोबल हेड एल्विन शे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके स्पेसिफिकेशन की ऑफिशियल जानकारी दी गई है. लेकिन कुछ सोर्स के आधार पर जो जानकारी हमें मिली है उसी के आधार पर आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.


संभावित स्पेसिफिकेशन


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. साथ ही इसके फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा. बात डिस्प्ले की करें तो फोन में नॉच-लेस डिस्प्ले दिया जाएगा, वहीं सेफ्टी के लिए डिसप्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर मिलेगा.


क्या होगी कीमत ?


फिलहाल कीमत को लेकर जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत काफी इस फीचर्स में अन्य फोन की तुलना में काफी कम रख सकती है. नया Poco F2  वीवो, ओप्पो, मोटोरोला जैसे ब्रांड्स को चुनौति देगा. कनेक्टिविटी के Poco F2 में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं. माना जा रहा है कि इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 या 855 प्लस चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. वहीं, दूसरी तरफ पोको एफ2 के ट्रांसपेरंट केस की फोटो लीक हुई थी, जिसमें फोन के ग्रेडिएंट पैटर्न को देखा जा सकता है.


वैसे Poco F1  के आठ जीबी रैम वाला वेरिएंट ग्राहकों के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6.18 इंच का FHD मिलता है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2160 है और इसकी 403 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 2.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है. Poco F1 Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कम कीमत में यह फोन शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है.