आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Poco ने अपने नए स्मार्टफोन F3 GT को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन को तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये तय की गई है. आपको ये फोन दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इस फोन में 5,065mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि आप इसकी बैटरी को 15 मिनट चार्ज करके पूरा दिन फोन यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
ये है कीमत
Poco F3 GT स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं फोन के टॉप मॉडल 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 30,999 रुपये चुकाने होंगे.
Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशंस
Poco F3 GT स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400) पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पोको के इस फोन में मैट फिनिश के ऊपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग का यूज किया गया है. फोन प्रीडेटर ब्लैक और गनमेंटल सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. ये फोन डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स से लैस है.
Poco F3 GT का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
15 मिनट में होगा चार्ज
Poco F3 GT स्मार्टफोन में 5,065mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को महज 15 मिनट चार्ज करके पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. कनेक्टिविट के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
OnePlus Nord 2 से होगा मुकाबला
Poco F3 GT का भारत में OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन से मुकाबला हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करता है. फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे और मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy A22 5G Launch: सैमसंग ने 19,999 रुपये में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, 8 GB मिलेगी रैम
6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M21 2021 Edition, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस