लंबे इंतजार के बाद Poco F3 GT स्मार्टफोन  की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है. कंपनी ट्वीट करके बताया है कि इस फोन को भारतीय बाजार में 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. फोन दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये फोन तीन स्टाइल में पेश किया जाएगा. प्रीमियम ग्लास पैनल के साथ आने वाला ये पोको का पहला फोन होगा. इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. आइए जानते हैं क्या कुछ होगा फोन में खास. 


Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशंस
Poco F3 GT स्मार्टफोन को Redmi K40 Gaming Edition का ही रिब्रांड वर्जन माना जा रहा है. जिसमें 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400) पिक्सल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई  है. पोको के इस फोन में मैट फिनिश के ऊपर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग का यूज किया गया है. फोन प्रीडेटर ब्लैक और गनमेंटल सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा. ये फोन डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स से लैस होगा.
 
Poco F3 GT का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
 
OnePlus Nord 2 से होगा मुकाबला
Poco F3 GT का भारत में OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन से मुकाबला हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS पर काम करता है. फोन  ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम दी गई है. फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे और मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


12 GB रैम के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord 2, जानें क्या होगा फोन में खास


इन फीचर्स से लैस है Spark Go 2021, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशंस