फेस्टिव सीजन के चलते ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है. इसमें हर तरह के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. वहीं अगर आप एक सस्ते और बजट फोन की तलाश में हैं तो इस सेल में आपकी ये तलाश पूरी हो जाएगी. दरअसल इस फ्लिपकार्ट की इस सेल में Poco M2 Pro स्मार्टफोन 16,999 रुपये की जगह महज 11,999 रुपये की जगह में मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
स्पेसिफिकेशंस
Poco M2 Pro स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया है. यह कैमरा सेटअप विडियो और फोटो दोनों के लिए काफी खास रह सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और यह नाइट मोड को सपोर्ट करता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए नए Poco M2 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है. इसके अलावा यह फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से भी लैस है.
इससे होगा मुकाबला
Poco M2 Pro स्मार्टफोन का मुकाबला Realme X2 से होगा. इस फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.5 इंच के S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करता है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
ये भी पढ़ें