Poco ने आज भारत में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च कर दिया. कंपनी ने बेहद कम दाम में 5G फोन मार्केट में उतारा है. पोको के इस फोन में 6GB रैम से लेकर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन दो वेरिएंट के साथ तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.


ये है कीमत 
Poco M3 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. अगर आप ये फोन खरीदना चाहते हैं तो 14 जून से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. इसकी पहली सेल में ग्राहकों 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.


स्पेसिफिकेशंस
Poco M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा
Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Poco M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Poco Yellow, Power Black और Cool Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. 


Realme 8 से होगा मुकाबला
Poco M3 Pro 5G का भारत में Realme 8 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है.


ये भी पढ़ें


लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Realme X9, Realme X9 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन, जानें क्या खास है फोन में


Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स