OnePlus के मीड रेंज स्मार्टफोन Nord को टेक्कर देने के लिए शाओमी का सब ब्रांड Poco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में ला सकता है. कंपनी के मार्केटिंग हेड ने वनप्लस को चुनौती देने के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के संकेत दिए हैं. मार्केटिंग हेड ने यूजर्स से पूछा है कि वह वनप्लस नॉर्ड खरीदना चाहते हैं या फिर पोको का इतंजार करेंगे.


कंपनी के मार्केटिंग हेड ने #Pococomingsoon हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. इसके साथ ही जिस तरह से उन्होंने अपने ट्वीट में वनप्लस का जिक्र किया है उससे साफ है कि कंपनी का नया स्मार्टफोन सीधे तौर पर वनप्लस को टक्कर देगा. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक स्मार्टफोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है.



अभी तक यह साफ नहीं है कि पोको का नया स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा और उसमें क्या खूबियां मिलेंगी. ऐसा भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी रेडमी सीरीज के किसी स्मार्टफोन को पोको के ब्रांड के साथ रीलॉन्च कर सकती है.


गूगल से भी मिलेगी टक्कर


वनप्लस की बात करें तो उसका मीड रेंज स्मार्टफोन 6 अगस्त से ओपन सेल में मिलना शुरू होगा. पहले कंपनी चार अगस्त से ही स्मार्टफोन को ओपन सेल में लाने वाली थी, लेकिन अब यूजर्स को नॉर्ड को खरीदने के लिए दो दिन का इंतजार और करना होगा.


वनप्लस ने नॉर्ड स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी 6GB + 64GB रैम वेरिएंट सितंबर में लॉन्च करेगी. सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तक की गई है.


शाओमी के अलावा वनप्लस को टक्कर देने के लिए गूगल भी अपना पिक्सल 4a स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च करने जा रही है. गूगल ने अभी तक अपने स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं इंडिया में 4a की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है.


Reels समेत ये ऐप बन सकते हैं TikTok का विकल्प, यहां से करें डाउनलोड