120hz रिफ्रेश रेट के साथ Poco X2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरूआती कीमत 15,999 रुपये
120hz रिफ्रेश रेट के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन Poco X2 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है.
Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन “Poco X2” लॉन्च कर दिया है. कुछ समय पहले तक Poco चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का ही सब-ब्रांड था. अब Poco ने खुद को एक अलग ब्रांड के तौर पर पेश किया है. नए X2 की शुरूआती कीमत 15,999 रुपये है. आइये जानते है इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स
कीमत और वेरिएंट
Poco X2 को भारत में तीन वेरिएंट में उतारा गया है. कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके तीसरे वेरिएंट 8जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है.
ऑफर्स और उपलब्धता
नए Poco X2 में ब्लू, रेड और पर्पल समेत तीन कलर वेरिएंट मिलते हैं. इसके अलावा ICICI बैंक के कार्ड पर इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की पहली सेल 11 फरवरी से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
डिस्प्ले और फीचर्स
इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. यानि यह बेहद स्मूथ डिस्प्ले होगा. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है
परफॉरमेंस
Poco X2 में परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है, जबकि पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स मिलते हैं. गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल (वाइड एंगल), 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेंसर इसमें मिलते हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा (20MP+2MP) मिलते हैं. नए Poco X2 का सीधा मुकाबला रियलमी X2 से होगा.