नई दिल्ली: भारत में 4 फरवरी को Poco X2  लॉन्च होने जा रहा है, हर जगह इस फोन की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत सामने आई है. इतना ही नहीं इसमें कई फ्लैगशिप फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Poco X2 स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी. लेकिन जो सबसे खास बात सामने आई है वो इसकी कीमत, रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है.यह कीमत Poco X2  के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बताई जा रही है.


डिस्प्ले की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दे सकती है, खास बात यह है कि नया Poco X2 काफी हद तक Redmi K30 की तरह ही दिखता है, अब ऐसे में सवाल यह आता है कि क्या शाओमी, इस ब्रांड के जरिये Redmi K30 को नए अवतार में लेकर आ रही है? खैर इसका जवाब आपको 4 फरवरी को मिल जाएगा.


माना जा रहा है कि कंपनी इसे ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है. कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. नए Poco X2 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है.


परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 865+ या स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिल सकता है. लेकिन फोन में लिक्विड कूलिंग सपोर्ट जरूर मिलेगा. पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.इसके अलावा इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. फोन में USB Type-C पोर्ट, बॉटम माउंटेड स्पीकर और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. यह खबर सिर्फ सोर्स और मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है.