नई दिल्ली: Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X2 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खासियत इसका 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले माना जा रहा है,  भारत में इस फोन का सीधा मुकाबला Realme X2 से होगा. तो कीमत और फीचर्स के मामले में इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन है पैसा वसूल ? चलिए जानते हैं


Poco X2 vs Realme X2 की कीमतें  


Poco X2 की कीमतें  




  • Poco X2 6GB + 64GB:15,999 रुपये

  • Poco X2 6GB + 128GB:16,999 रुपये

  • Poco X2 8GB + 256GB:19,999 रुपये


Realme X2 की कीमतें  




  • Poco X2 4GB + 64GB:16,999 रुपये

  • Poco X2 6GB + 128GB:18,999 रुपये

  • Poco X2 8GB + 256GB:19,999 रुपये


यहां पर Poco X2 की कीमत, Realme X2 के कम है. ऐसे में Poco X2 इस मामले में सही ऑप्शन साबित होगा. यहां कीमत के मामले में यह वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन नजर आता है.


डिस्प्ले


नये Poco X2 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा दी गई है. जबकि Realme X2 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, लेकिन और इस पर भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है. डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में Realme X2 बेहतर है लेकिन ज्यादा रिफ्रेश रेट के चलते Poco X2 काफी आगे है.


कैमरा


Poco X2 में 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा (20MP+2MP) मिलते हैं. वहीं 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.


बैटरी और फ़ास्ट चार्ज


Poco X2 में पावर के लिए 4500एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. जबकि Realme X2 में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि 30W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है.


परफॉरमेंस


Poco X2 में परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है, जबकि Realme X2 में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. लेकिन यहां Poco X2 में गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है.जिसकी वजह से इसकी परफॉरमेंस ज्यादा बेहतर होगी. कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में Poco X2, रियल में X2 से थोड़ा बेहतर माना जा रहा है.