अपने मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए मशहूर चीनी कंपनी Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी POCO X3 GT को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. इससे पहले कंपनी Poco X3 सीरीज के तहत Poco X3 और Poco X3 Pro को लॉन्च कर चुकी है. ये फोन रेडमी नोट 10 का ही वर्जन माना जा रही है. वहीं लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. आइए जानते हैं फोन में क्या खास दिया जाएगा.


संभावित स्पेसिफिकेशंस
Poco X3 GT स्मार्टफोन में 6.60 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन ऑक्टा कॉर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


ऐसा हो सकता है कैमरा
Poco X3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
Poco X3 GT स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G बैंड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.20 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 163.30 x 75.90 x 8.90 और वजन 193 ग्राम है. ये फोन Magic Green, Star Yarn, और Moon Soul कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.


ये भी पढ़ें


ये हैं बेहतरीन कैमरे वाले Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स


Realme X7 Max 5G भारत में हुआ लॉन्च, 12 GB रैम के साथ मिलेगा 64 MP का कैमरा