नई दिल्लीः फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक विवाद में फंसी कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के लंदन के न्यू ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर स्थित दफ्तर को खाली कराया गया. दफ्तर में संदिग्ध सामान मिलने के कारण ये कदम उठाया गया. इस दफ्तर के आस-पास की सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई हैं. संदिग्ध सामान को पुलिस ने सील कर लिया है.


लंदन पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग हाउसिंग को कैम्ब्रिज एनालिटिका से एक पैकेज मिला. इसकी जानकारी हाउसिंग की ओर से पुलिस को दी गई. इस संदिग्ध पैकेज को सील कर लिया गया है. ऑफिस को खाली करा दिया गया है. आस पास की सड़कें बंद कर दी गई है और जांच जारी है.


क्यों विवादों में है कैम्ब्रिज एनालिटिका?
आपको बता दें कि फेसबुक डेटा ब्रीच मामले में पॉलिटिकल फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका सबसे बड़ी आरोपी है. फर्म ने फेसबुक के करीब 5 करोड़ लोगों का डेटा चुराया. इस डेटा का इस्तेमाल 2016 में अमेरिका राष्ट्रपकि डॉनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए किया गया. कैम्ब्रिज एनेलिटिका कंपनी यूजर्स के डेटा को चुरा कर विशेष राजनीतिक पार्टी जो उनकी क्लाइंट थी उसे फायदा पहुंचाया.


कैम्ब्रिज एनालिटिका ने एक एप बनाई. इस एप को जिस भी यूजर्स ने डाउनलोड किया उस यूजर्स की फ्रेंड लिस्ट में शामिल सभी लोगों के नेटवर्क से डेटा उठा कंपनी ने उठाया. इसे ऐसे समझिए कि अगर एक शख्स ने इस एप का इस्तेमाल किया तो ना सिर्फ आपका फेसबुक प्रोफाइल देखा जा सकता है बल्कि उन सभी लोगों के दोस्त और उनके दोस्तों के प्रोफाइल को भी एक्सेस किया जा सकता है.