(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पोर्ट्रोनिक्स ने लॉन्च की स्टाइलिश स्मार्ट वॉच Yogg Kronos, जानें क्या है फीचर्स
पोर्ट्रोनिक्स कंपनी ने स्मार्ट वॉच को मार्केट में उतारा है. इस वॉच की मदद से आप अपनी बॉडी को आसानी से फिट रख सकते हैं. साथ ही ये वॉच आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकेगी. जिसकी वजह से आप मोबाइल के नोटिफिकेशन भी जान पाएंगे.
नई दिल्ली: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपनी नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की है. इंडिया में इस वॉच को Yogg Kronos के नाम से उतारा गया है. इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का कहना है कि ये वॉच ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड्स में काम करेगी. मतलब आप बिना इंचरनेच के भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वॉच आप अमेजन से खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अमेजन पर इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये है.
बॉडी को फिट रखने में करेगी मदद
ये वॉच टच स्क्रीन है. साथ ही इस वॉच को आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस वॉच में 1.3 इंच का TFT-LCD डिस्प्ले लगाया गया है. फिलहाल इस का वॉच का सिर्फ ब्लैक कलर की उपलब्ध है. अगर आप अपनी बॉडी को फिट रखना चाहते हैं तो ये वॉच आपकी मदद करेगी. ये वॉच आपकी हार्ट रेट, डेली स्टेप्स, कैलोरी, डिस्टेंस, और स्लिप टाइम को मॉनीटर कर सकती है.
एंड्रॉएड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से होगी कनेक्ट
बताया जा रहा है कि ये वॉच एंड्रॉएड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर आसानी से कनेक्ट हो जाएगी. इस वॉच को स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको VeryFit Pro एप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा. वहीं इस वॉच की मदद से आप मिस्ड कॉल, रिमाइंडर्स, सोशल नेटवर्किंग एप के नोटिफिकेशन और ईमेल की जानकारी भी ले पाएंगे.
बताया जा रहा है कि वॉच में IP68 रेटिंग को इस्तेमाल किया गया है. जिसकी वजह से ये वॉच डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ है. वहीं इस वॉच का वजन 40.8 ग्राम है. साथ ही इसमें 210 एमएएच की बैटरी लगी हुई है. ये वॉच 8 से 10 दिन का बैटरी बैकअप देगी. ऐसा कंपनी का दावा है.
स्पीकर भी लॉन्च कर चुकी है कंपनी
आपको बता दें हाल ही में कंपनी ने रोर 24W स्टीरियो स्पीकर लॉन्च किया था. इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 5,999 रुपये है. वहीं अमेजन पर इसकी अभी की कीमत 3,999 रुपये है. स्पीकर भी डस्ट प्रूफ है. स्पीकर में 6000 एमएएच लीथियम लिओन बैटरी लगी हुई है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज होने के बाद स्पीकर की बैटरी 6 से 7 घंटों तक का बैकअप देगी.
ये भी पढ़ें-
अब सिर्फ तीन दिन में पोर्ट होगा आपका मोबाइल नंबर, ट्राई ने लागू किए नए नियम
टाटा स्काई का एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स लॉन्च के लिए तैयार, एयरटेल को मिलेगी चुनौती