Portronics Muffs A: ये धांसू हेडफोन्स सिंगल चार्ज में देते हैं 30 घंटों का बैटरी बैकअप, जानें फीचर्स
Portronics Muffs A हेडफोन में 520mAh लिथियम-आयन बिल्ट-इन बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है, बैटरी मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है. फुल चार्ज में यह 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान कर सकता है.
Portronics Wireless Headphone Muffs A: ऑडियो ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) ने एक नया हेडफोन Muffs A भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि हेडफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. Muffs A headphone स्मार्ट और फंकी लुक्स के साथ आता है. इस लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन में कंफर्टेबल और एर्गोनोमिक डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें पावरफुल बेस दिया गया है. आइए इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Muffs A के Features
- Muffs A को वॉटर, स्वेट और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग मिली है, इससे हेडफोन को वर्कआउट और बारिश में भी यूज किया जा सकता है.
- Portronics Muffs A हेडफोन में 40mm ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है, जो डिस्टोर्शन फ्री क्रिस्प हाई और मिड्स के साथ डीप और पावरफुल बेस प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं.
- Portronics Muffs A हेडफोन में लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.2 कनेक्टिविटी दी गई है.
- Portronics Muffs A हेडफोन में 520mAh लिथियम-आयन बिल्ट-इन बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है बैटरी मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज हो सकती है. कम्पनी ने आगे कहा कि फुल चार्ज में यह 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान कर सकता है.
- चार्जिंग के लिए Portronics Muffs A हेडफोन में USB-C पोर्ट दिया है. आप इसे आपने स्मार्टफोन के चार्जर से भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
- Portronics Muffs A हेडफोन का यूज एक ऑडियो केबल के साथ भी किया जा सकता है, जिसे आप सीधे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.
- Muffs A हेडफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, रेड और ऑल टाइम स्मार्ट ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Portronics Muffs A हेडफोन की कीमत
पोर्ट्रोनिक्स Muffs A की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. हेडफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध होगा. हेडफोन मेन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. हेडफोन की खरीद पर कंपनी 12 माह की वारंटी ऑफर दे रही है.
Laptop Heating Problem: अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन