Portronics Dash 12 : 60W के धुआंधार साउंड के साथ भारत में लॉन्च हुए यह ज़बरदस्त पार्टी स्पीकर
Portronics Dash 12 पावरफुल ट्विन ड्राइवर्स और 60 Watt की ऑडियो पावर के साथ म्यूजिक का शानदार अनुभव देता है. कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत Portronics Dash 12 स्पीकर को पेश किया है
Portronics Dash 12 Speaker Launched in India : Portronics ने भारत में अपनी 12वीं सालगिरह के खास मौके पर पोर्टेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Portronics Dash 12 स्पीकर लॉन्च किए है. आंकड़े बताते हैं कि बीते सालों के दौरान पोर्टोनिक्स ने भारतीय बाजार (Indian market) में तेजी से विकास किया है. कहा जा रहा है कि कम्पनी आने वाले सालों में भी विकास की गति को बरकरार रखना चाहती है. इसी श्रेणी में अब कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' के तहत Portronics Dash 12 स्पीकर को लॉन्च कर दिया है.
Portronics Dash 12 Speaker के फीचर्स
- Portronics Dash 12 पावरफुल ट्विन ड्राइवर्स और 60 Watt की ऑडियो पावर के साथ म्यूजिक का शानदार अनुभव देता है.
- Portronics Dash 12 Speaker में ब्लूटुथ V5.0 TWS- चिप के साथ दो डैश 12 एक साथ काम करते हुए 120 Watt तक की पीक ऑडियो दे सकते हैं. इसके शानदार अनुभव को आप कभी भूल नहीं पाएंगे.
- अगर आपका घर बहुत बड़ा है, तो उसके लिए Portronics Dash 12 Speaker में टीडब्ल्यूएस मोड दिया गया है, जिसके साथ आप कई कमरों में मल्टी-रूम ऑडियो डिलीवरी पा सकते हैं.
- Portronics Dash 12 Speaker के स्पीकर में इन-बिल्ट मल्टी-कलर्ड एलईडी लाईट्स दी गई हैं.
- Portronics Dash 12 Speaker में कराओके मोड और वायर्ड माइक्रोफोन का फीचर दिया गया है.
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और USB पेन ड्राइव का सपोर्ट दिया गया है.
- Portronics Dash 12 Speaker के साथ इक्विलाइजर भी दिया गया है.
- Portronics Dash 12 Speaker में आपको बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेन्ट का भी सपोर्ट मिलता है.
- Portronics Dash 12 Speaker बेहद पोर्टेबल है, इसके बिल्ट-इन हैंडल के चलते आप इसके कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.
- Portronics Dash 12 Speaker को IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग प्राप्त है, तो आप पूल पर या बीच के किनारे भी इसे रखकर संगीत का आनंद ले सकते हैं.
- Portronics Dash 12 Speaker 6600mAh रीचार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसे लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.
- Portronics Dash 12 Speaker में चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.
Portronics Dash 12 Speaker की कीमत
पोर्टोनिक्स की 12वीं सालगिरह के मौके पर Portronics Dash 12 Speaker पर कुछ छूट दे रहा है. छूट के बाद Portronics Dash 12 Speaker कुल 7,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए बता दें कि Portronics Dash 12 Speaker के साथ 12 महीने को वारंटी दी जा रही है.
Ninu Smart Perfume: मोबाइल एप पर एक क्लिक कर सारी बदबू मिटा देगा यह स्मार्ट परफ्यूम